logo

Ranchi : भारत को विभाजित करने में सफल नहीं हो सके थे मुगल और अंग्रेज: हफीजुल हसन अंसारी

hafizul2.jpg

रांची: 

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, युवा खेलकुद और कला-संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार एक खास धार्मिक समुदाय के साथ जिस प्रकार का व्यावहार कर रही है, उसे हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा एक खास धार्मिक समुदाय को निशाना बनाना सभी के लिए हानिकारक साबित होगा। 

 

समुदाय विशेष को निशाना बनाना गलत
हफीजुल हसन अंसारी ने कहा यदि हमारे समुदाय की आबादी 20 फीसदी है तो आपकी आबादी 80 फीसदी है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग एकजुट होकर रहते हैं। अतीत में मुगलों और अंग्रेजों ने भारत को विभाजित करने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो सके। 

हनुमान चालीसा बनाम अजान का विवाद
गौरतलब है कि उनसे हालिया हनुमान चालीसा बनाम अजान को लेकर उठे विवाद के बाबत सवाल पूछा गया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन कर दिया गया है। उनमें दोनों ही समुदायों के धार्मिक स्थल शामिल हैं। कई धार्मिक स्थलों में आवाज धीमी रखने का आदेश दिया गया है। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा बनाम अजान का विवाद थमता नहीं दिख रहा। झारखंड में भी रामनवमी के दौरान सांपद्रायिक हिंसा की खबरें सामने आई थीं।