logo

मूरी में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

गदद.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
एसटी का दर्जा पाने के लिए कुड़मी समाज ने फिर से अपनी आवाज बुलंद कर दी है। कुड़मी समाज ने आज से आंदोलन शुरू कर दिया है। रेल रोको आंदोलन का झारखंड में व्यापक असर दिख रहा है। मूरी स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। प्रशासन लगातार उन्हें सामझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन आंदोलनकारी अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहे हैं। हालांकि उससे पहले पूरी के झारखंड चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया था। महिलाओं और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी उस दौरान हुई थी। लेकिन आंदोलनकारी कूच करते हुए मूरी रेलवे स्टेशन की तरफ आगे बढ़ गये। प्रदर्शनकारी हाथों में पीला और हरे रंग का झंडा लेकर इस रूट के कई ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को रद्द करने की स्थिती है। मौके पर लोग जोरदार नारे लगा रहे हैं। सिल्ली के बीडीओ ने कुड़मी आंदोलनकारी को चेतावनी दी है कि रेलवे ट्रैक से हट जाए नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन के रोक के बावजूद हम अपने आंदोलन को सफल बनाएंगे और लाखों की संख्या में मुरी जंक्शन में जाकर ट्रेन रोकने का काम किया जाएगा। 

20 सितंबर ये ट्रेनें कैंसिल
1. ट्रेन संख्या 15027 हटिया - गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन
2. ट्रेन संख्या 13403 रांची - भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन
3. ट्रेन संख्या 15661 रांची - कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन

उत्कल एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन में फंसी
उधर पश्चिमी सिंहभूम के हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर सुबह 9:16 से चल रहे रेल रोको आंदोलन साढ़े तीन घंटे से जारी है। उत्कल एक्सप्रेस चक्रधरपुर स्टेशन में फंसी हुई हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। गीतांजली और अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को कैंसल किया गया है। अप इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर, डाउन इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला में खड़ी है। घाघरा हाल्ट में मौजूद प्रसाशनिक पदाधिकारियों से आंदोलनकारियों ने वार्ता की। लिखित आश्वाशन देने की बात प्रसाशन ने कही। समय के साथ साथ आंदोलनकारियों का हुजूम बढ़ रहा है। जिसके कारण रेलवे की परेशानी बढ़ने लगी है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N