logo

मिथिलेश ठाकुर के आवास पर प्रेस वार्ता, JMM ने कहा- विधायक की कार्यशैली पर रखें नजर

xghsyuyutyuyytytyuyuuy.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान JMM नेताओं ने जनता से विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के कार्यकाल पर नजर रखने की अपील की है। इन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर एक चैनल को वक्तव्य देते हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा है कि जैसे उन्होंने 10 साल विधायक के रूप में काम किए थे, फिर अगले 5 साल के लिए उनकी कार्यशैली यथावत रहेगी। उनका यह बयान गढ़वा के आम-आवाम में चर्चा बना हुआ है कि अपने 10 साल के कार्यकाल की तरह फिर विधायक सत्येंद्र तिवारी चेक स्लिप घोटाला, भाई-भतीजावाद और संविदा कार्यों में संवेदक से कमीशन वसूली के खेल में व्यस्त रहेंगे। JMM नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले कार्यकाल में उनके किचन केबिनेट के कार्यकर्ता अवैध बालू ढुलाई, भू-माफिया, अवैध क्रशर प्लांट स्थापित कर राजस्व का नुकसान और प्रखंडों में बिचौलिया गिरी करने का काम करते थे, वही फिर से शुरु करने का प्रयास होगा। इसका झारखंड मुक्ति मोर्चा मजबूती के साथ विरोध करेगा और उनकी गलत नीतियों को जनता के बीच उजागर करने का काम करेगा। इस दौरान बताया गया कि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यकाल में पारित शंखा-रेहला रोड से मझिआंव मोड़ तक, रंका मोड़ से कचहरी रोड होते हुए लगमा तक फोरलेन सड़क, डेंटल कॉलेज से मध्य होते हुए नवोदय विद्यालय तक पीडब्लूडी सड़क, कृषि महाविद्यालय के परिसर में 15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम, कोरवाडीह-चिरौंजिया पंचायत सहित दर्जनों पंचायत की सारी सड़कों का निर्माण इत्यादि योजनाओं को धरातल पर उतरने में वर्तमान विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी मदद कर दें, तो 2027 तक उनका कोई भी काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी कार्यकर्ता को आगे कर क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं को रोककर कमीशन वसूलने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे गढ़वा के विकास को नुकसान होगा। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जनमत को सम्मान करते हुए जनहित के मुद्दों पर ध्यान दें। ना की पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर दोषारोपण करते हुए समय बर्बाद करते रहें। प्रधानमंत्री की तरह विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी भी हर समस्या के लिए जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार न ठहराएं। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति हार की समीक्षा करते हुए संगठन को सुदृढ़ करने का काम करेगा और जनता के बीच जाकर पुनः विश्वास जीतने के लिए प्रयास करेगा। बता दें कि इस प्रेसवार्ता में अशर्फ़ी राम, विकास कुशवाहा, आशीष अग्रवाल, शैयय्द गुलाम हुसैन और चंदन पासवान मौजूद थे।

Tags - Garhwa JMM Leaders Former Minister Mithilesh Thakur MLA Satyendra Nath Tiwari Press Conference