logo

झामुमो आज जारी कर सकता है घोषणा पत्र, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का हो सकता है जिक्र 

JMM21.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झामुमो आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है। इसमें सात गारंटी के अलावा अन्य योजनाओं का जिक्र हो सकता है। इनमें पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, मंईंया-सम्मान योजना की राशि और सर्वजन पेंशन योजना में बढ़ोतरी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन द्वारा जारी एक वोट सात गारंटी पत्र के बाद झामुमो ने अपने घोषणा पत्र में इन योजनाओं को शामिल करने का फैसला किया है। इसमें खास तौर पर पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का जिक्र होगा, जिसमें अलग से मंत्रालय गठित करने की बात कही गई है। इसके अलावा, मंईंया सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने का जिक्र होगा। सर्वजन पेंशन योजना में बढ़ोतरी कर नई घोषणा की जा सकती है, जिसमें अभी 1000 रुपये दिए जाते हैं। एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने की बात भी शामिल की जाएगी। 

झामुमो के घोषणा पत्र में 1932 खतियान आधारित नियुक्ति नियमावली बनाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही, सरना धर्म कोड को जनगणना कॉलम में शामिल करने का वायदा भी किया जाएगा। झामुमो की सरकार बनी तो पुनः इसकी अनुशंसा की जाएगी।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec