logo

पलामू में पत्रकार कार्यशाला का हुआ आयोजन, अधिकारीयों ने मीडिया कि मौजूदा स्थिति पर दिये अहम सुझाव 

hh.jpg

द फॉलोअप डेस्क

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रांची व पलामू जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने समाज में मीडिया की वर्तमान की स्थिति को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। पीआईबी रांची के अपर डीजी अखिल कुमार मिश्रा ने सरकार और मीडिया की कड़ी को और मजबूत करने का माध्यम बताया। वहीं पलामू DC ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया पावरफुल है। इसलिए पत्रकार अपना रोल बखूबी निभायें और न्यूज की फैक्ट चेक करके ही छापे। इसके अलावा सोशल मीडिया के बारे में उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पत्रकारिता होने से समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि आप खबर को पूरी जिम्मेदारी के साथ दें। मीडिया को 'सेंसेशनलिज्म' से बचना चाहिए। कार्यक्रम में रांची पत्र सूचना कार्यालय महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा, पलामू DC आंजनेयुलू दोड्डे, जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा, DDC रवि आनंद, डीएफ सौमित्र शुक्ला, सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद सहित ही जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N