द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) के 110 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अब यह इंटरव्यू 22 मई से 25 मई 2025 तक होगा। पहले यह प्रक्रिया 5 से 8 मई के बीच तय थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले आयोग ने 22 से 25 अप्रैल के बीच अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया था। अब जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं, वही इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 73 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।
इनका कारण अनुभव की अनिवार्यता पूरी न करना, न्यूनतम आयु सीमा से कम होना, 8 फरवरी 2022 तक सीनियर रेजीडेंट के रूप में एक वर्ष का अनुभव न होना और अन्य तकनीकी या दस्तावेज संबंधी खामियां हैं। जेपीएससी ने साफ किया है कि केवल वही अभ्यर्थी इंटरव्यू में बैठ सकते हैं जिन्होंने सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें पूरी की हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इंटरव्यू से जुड़ी जरूरी जानकारी वेबसाइट पर चेक करते रहें।