द फॉलोअप डेस्क
केंद्र सरकार ने शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने रामचंद्र राव के नाम की सिफारिश कर केंद्र सरकार को भेजी थी।
झारखण्ड हाईकोर्ट में पूर्व चीफ जस्टिस बीएस सारंगी के सेवानिवृत्ति के बाद 19 दिसंबर 2023 से ही चीफ जस्टिस का पद रिक्त है। वर्तमान में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं।
हैदराबाद के रहने वाले जस्टिस रामचंद्र राव ने साल 2012 में पहली बार आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में कार्यभार संभाला था। राव पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी जज रह चुके हैं। वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में पदस्थापित हैं। आपको बता दें, जस्टिस रामचंद्र राव के पिता जस्टिस एमजे राव सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं। रामचंद्र राव के रांची आने और झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर शपथ लेने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।