logo

जामताड़ा में इरफान अंसारी के समर्थन में कल्पना मुर्मू सोरेन की जनसभा, कहा- बीजेपी नहीं चाहती आदिवासियों का भला 

KAL0013.jpg

जामताडा
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जामताड़ा के विधायक ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के पक्ष में इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने जामताड़ा के रानीडीह गांव  में जनसभा की। कल्पना  ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ग्रामीण विकास मंत्री कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के पक्ष में वोट मांगा और आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा अपने गठबंधन के प्रत्याशी इरफान  अंसारी के पक्ष में वोट करने की अपील की। कहा, एक ही नारा हेमंत सोरेन दोबारा। 


मौके पर कल्पना सोरेन ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उनके पति हेमंत सोरेन को साजिश के तहत बीजेपी वालो नें जेल भेजने का  काम किया। जेल से निकलने के बाद झारखंड की मां बहनों के लिए महिला सम्मान योजना देने का काम किया। उन्होंने कहा महागठबंधन झारखंड के दलित आदिवासी पिछड़े गरीबों की सरकार है।  महागठबंधन सरकार ने 27% पिछड़ों का आरक्षण और सरना धर्म कोड लागू करने विधानसभा में पारित करने का काम किया। लेकिन भाजपा की सरकार ने जब थी तो 27% आरक्षण को 14 प्रतिशत करने  का काम किया। कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड के लोग ताकतवर हों उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे। एकमात्र महागठबंधन ही है जो झारखंड के हित बिहार के दलित अल्पसंख्यक और गरीब और आदिवासी के लिए काम करता है। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News