logo

बस ड्राइवर के बेटे ने पास की UPSC की परीक्षा, माता-पिता नहीं जानते थे बेटा कर रहा है तैयारी

BUS4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कर्नाटक के 25 युवक-युवतियों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उनमें में एक बस ड्राइवर का बेटा भी शामिल है। राज्य परिवहन कंपनी से जुड़े एक बस ड्राइवर के बेटे सिद्दालिंगप्पा के. पूजार ने सिविल सेवा परीक्षा में 589वीं रैंक हासिल की है। धारवाड़ के पास अन्नीगेरी शहर के रहने वाले सिद्दालिंगप्पा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कन्नड़ माध्यम से परीक्षा दी। उनकी मां ने बताया कि उनको तो मालूम भी नहीं था कि उनका बेटा यूपीएससी की परीक्षा दे रहा है। लेकिन अब जब पता चल गया है कि मेरे बेटे ने यह कठिन परीक्षा पास कर ली है तो मैं काफी खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर करी हूं। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने अपने क्षेत्र और जिले को गौरवान्वित किया।


पिता ने कहा मुझे गर्व है अपने बेटे पर 
सिद्दालिंगप्पा के पिता ने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि वह नौकरी करने के साथ इतनी अच्छी तरह से पढ़ाई भी कर रहा है। पैसे की कमी के कारण हम उसकी मदद नहीं कर पाए, इसके बावजूद उसने एक उपलब्धि हासिल की। मुझे बेटे पर गर्व है। मैं एक खेत में काम हूं और परिवहन निगम की बस चलाता हूँ" सिद्दालिंगप्पा ने बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) पूरा किया है और बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम कर रहे है। उनकी शादी पिछले साल हुई थी, वह बेंगलुरु में रहते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT