logo

पूर्व मंत्री KN त्रिपाठी NH ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कल से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

KN_TRIPATHI.jpg

पलामू
झारखंड के पूर्व मंत्री के.एन. त्रिपाठी ने एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर कल 24 मार्च से अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने पलामू के उपायुक्त को पत्र लिखकर ठेकेदार और उसके अधिकारियों पर गांवों में अराजकता फैलाने, नियमों की अनदेखी करने और स्थानीय जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने पत्र में बताया कि एनएचएआई के ठेकेदार ने महीनों से गांवों में खुले में फ्लाई ऐश (Fly Ash) जमा कर रखा है, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली संपर्क सड़क भी अब तक नहीं बनी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।


के.एन. त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार को अस्थायी डायवर्जन रोड बनाना था, लेकिन वह इसे बनाने में रुचि नहीं ले रहा है, जिससे ग्रामीणों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान सिंचाई नहर, बिजली कनेक्शन और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। "जब भी मैं या स्थानीय नेता इस मुद्दे को उठाते हैं, तो ठेकेदार और उसके प्रबंधक बदतमीजी करते हैं, लोगों को अपमानित करते हैं और प्रशासन की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं," त्रिपाठी ने अपने पत्र में लिखा। उन्होंने आगे कहा कि ठेकेदार के इस रवैये के खिलाफ पूरे राज्य को एकजुट होना चाहिए ताकि उसकी मनमानी को रोका जा सके।


पूर्व मंत्री ने घोषणा की कि अगर प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो 24 मार्च 2025 से डालटनगंज सदर ब्लॉक (सिंगरा से सतबरवा) में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ठेकेदार ने गैरकानूनी गतिविधियाँ नहीं रोकीं और ग्रामीणों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया, तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी। यह पत्र केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पलामू के पुलिस अधीक्षक को भी भेजा गया है ताकि सरकार इस मामले पर संज्ञान ले और दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest