logo

जानिए NIFT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी डिटेल, देश में हैं 16 संस्थान

nift.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) 2025 की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 6 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 फॉर्मेट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) में 9 फरवरी 2025 को होगा। इस साल रांची और धनबाद में परीक्षा केंद्र चिह्नित किए जाएंगे। बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं सत्र 2025-26 के UG, PG और Phd प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे। जानकारी हो कि पूरे देश में निफ्ट के 16 संस्थान हैं, जिनमें कुल 5330 सीटें हैं।

क्या होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए GENERAL और OBC वर्ग के विद्यार्थियों को 3000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि यह शुल्क SC-ST और दिव्यांगों के लिए 1500 रुपए तय किया गया है। अभ्यर्थी 5000 रुपए लेट फाइन के साथ 07 जनवरी से 09 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करते वक्त हुई किसी भी तरह की गलती को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 10 से 12 जनवरी तक खोला जायेगा।

NIFT संस्थानों में ले सकेंगे नामांकन
बताया गया है कि निफ्ट 2025 में सफल होने वाले विद्यार्थी देशभर के 16 निफ्ट संस्थानों में UG, PG और Phd प्रोग्राम में नामांकन ले पाएंगे। इसमें UG प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थी – बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में नामांकन ले सकते हैं। साथ ही PG प्रोग्राम के तहत –  छात्र-छात्राएं मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेंगे। वहीं, UG और PG कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थी Phd के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इन जगहों पर है NIFT कैंपस
बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को निफ्ट संस्थानों में मौजूद 5330 सीट में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान विद्यार्थी नयी दिल्ली, चेन्नई, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, कांगरा, कन्नुर, पटना, रायबरेली, शिलांग और श्रीनगर में मौजूद निफ्ट कैंपस में नामांकन ले सकते हैं।

Tags - NIFT 2025 Entrance Exam Entrance Exam 16 NIFT Institutes in India Education News Jharkhand News