logo

युवा आक्रोश रैली में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए कृष्णकांत राय, BJP नेता दिनेश कुमार ने की मुलाकात

RAM24001.jpg

जमशेदपुर
युवा आक्रोश रैली के दौरान रांची में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए बिरसानगर निवासी युवा कार्यकर्ता कृष्णकांत राय के आवास पर भाजपा नेताओं ने शनिवार को मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। पुलिस की ओर से चले रबर बुलेट से कृष्णकान्त गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, उन्हें आठ स्टिच लगे हैं। शुक्रवार को रिम्स में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा, झामुमो सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पुलिसिया बर्बरता सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल तक देखने को मिली। 

बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन को कुचलने के लिए सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी थी। उन्होंने आगे कहा, कृष्णकांत राय जैसे युवाओं पर पुलिस की बर्बरता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को अपनी विफलता को छिपाने के लिए पुलिस का सहारा लेने के बजाय युवाओं की मांगों को सुनना चाहिए। युवाओं का प्रदर्शन हेमंत सोरेन की वादाखिलाफ़ी के विरुद्ध था। इस दौरे में जिला के सह-मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद, महामंत्री नरेश प्रसाद, अनूप पांडे और जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे। 

Tags - Krishnakant Rai BJPharkhand News