logo

सड़क पर गिरे मिले साढ़े 3 लाख रुपये, फिर जो हुआ वह काबिल-ए-तारीफ 

MONEYYYY.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला में ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 2 राहगीरों ने सड़क पर गिरे साढ़े 3 लाख रुपये पुलिस को सौंप दिए। यह घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक के पास सोमवार शाम को हुई थी। बताया गया है कि एक बाइक सवार के बैग से नकद रुपये गिर गए थे। लेकिन उसकी भनक उसे नहीं लग सकी और वह तेज रफ्तार में आगे निकल गया। घटना के वक्त बाइक सवार के ठीक पीछे 2 अन्य बाइक सवार मौजूद थे, जिन्होंने बैग से रुपये गिरते हुए देखा था। 

मिली जानकारी के अनुसार टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय को ये पैसे गिरे मिले थे। इसके बाद वहां के वार्ड पार्षद सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस के आने के बाद पैसे पुलिस को सौंप दिए गए। पुलिस जांच में पाया गया कि बैग से साढ़े 3 लाख रुपये नगद गिरे थे। पुलिस ने दोनों राहगिरों से पूछताछ कर रुपये अपने कब्जे में ले लिए और आगे की जांच में जुट गई है। इस ईमानदारी पर आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार और दोनों राहगिरों को सम्मानित किए जाने की तौयारी की जा रही है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Seraikela News Latest News Money fallen on the road