logo

लालू यादव ने राहुल गांधी को खिलाया अपने हाथ का बना लजीज चंपारण मटन

muttonn.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सुप्रीम कोर्ट से कांग्रसे नेता राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने उनसे डिनर पर मुलाकात की। इस मौके पर लालू यादव को राहुल गांधी को फूलों का गुलदस्ता देते देखा गया। इसके बाद दोनों नेता लालू प्रसाद यादव के खुद पकाए गए मटन को खाने के लिए डिनर पर गए। राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास पर ये मुलाकात हुई।  वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। दरअसल यह बैठक इसलिए की गई क्योंकि नवगठित विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की इस महीने के अंत में मुंबई में बैठक होने वाली है। हालांकि इस बैठक में राजनीतिक बातें कम ही हुई, क्योंकि दोनों ने हल्की-फुल्की भोजन का आनंद ज्यादा लिया। लालू यादव ने इस मौके के लिए बिहार से देसी मटन और मसाले मंगवाने का प्रबंध किया था और कांग्रेस नेता को दिखाया कि बिहार की विशेष शैली में चंपारण मटन कैसे पकाया जाता है।  बिहार का चंपारण मटन अपनी अनूठी खाना पकाने की शैली और स्वाद के लिए मशहूर है। राहुल गांधी ने राजद प्रमुख के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।


डेढ़ माह में तीसरी मुलाकात 
गौरतलब है कि ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के रोक लगाए जाने के बाद संसद में उनका दोबारा प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि लोकसभा सचिवालय उनकी सदस्यता बहाल करने में कितना समय लेगा और क्या वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग ले पाएंगे, जो मंगलवार से शुरू होने वाली है। वैसे बताते चले कि बीते डेढ़ महीने में लालू और राहुल की यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता पटना और बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में मिले थे। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल फिर से लालू से मिलने गये। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT