logo

National : लालू यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा पर्चा, एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज

rashtrpati.jpg

दिल्लीः
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नामांकन के पहले दिन एक व्यक्ति का पर्चा रद्द कर दिया गया क्योंकि उनके पास उचित दस्तावेज नहीं थे। पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।  संसदीय सूत्रों के मुताबिक बिहार के ‘लालू प्रसाद यादव' नाम के एक व्यक्ति ने भी नामांकन दाखिल किया है। यह व्यक्ति सारण जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी। 


इन राज्यों से थे लोग 
बता दें कि नामांकन दाखिल करने वालों में दस्तावेज की कमी के कारण एक उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से हैं