logo

7 मई को राजमहल संसदीय सीट पर नामांकन करेंगे लोबिन हेम्ब्रम, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हैं मैदान में

a480.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता और बोरियो विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोबिन हेम्ब्रम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजमहल संसदीय सीट से 7 मई को नामांकन करेंगे। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में लगातार तीसरी बार विजय हांसदा को मौका देने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया था। विजय हांसदा के नाम का ऐलान होने के दूसरे ही दिन, प्रेस कांफ्रेंस कर लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने का ऐलान कर दिया था। लोबिन हेम्ब्रम का तर्क है कि जनता में मौजूदा सांसद के प्रति नाराजगी है। उन्होंने पार्टी को आगाह किया था। 

Tags - Lobin HembromJMMLok Sabha ElectionRajmahalVijay Hansda