logo

जश्न : गुजरात में फिर खिला कमल, हिमाचल में लगी हाथ पर मुहर

bjp_con.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

गुजरात विधानसभा में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। जिसमें बीजेपी ने 182 में से 157 सीटों पर कब्जा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है जो कि पूर्ण बहुमत से काफी ज्यादा है। आपको बतादें कि कांग्रेस ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद 2002 में नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी ने 127 सीटें जीती थी। वहीं गुजरात विधानसभा 2022 की इस जीत में भूपेंद्र भाई पटेल के सीएम रहते दोनों रिकॉर्ड तोड़कर जीत को एतिहासिक बना दिया है। इधर, बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं गुजरात की करारी हार के बाद हिमाचल में कांग्रेस की जीत ने मरहम लगाने का काम किया है। हिमाचल में कांग्रेस ने 39 सीटों पर कब्जा कर राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है। इधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चुनावी नतीजों पर कहा- हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं। पांच साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं। राज्य के विकास के लिए हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

खरीद-फरोख्त से सहमी कांग्रेस, विधायकों को रिसॉर्ट में करेगी शिफ्ट

कांग्रेस को डर है कि विधायकों का खरीद-फरोख्त का सिलसिला न जारी हो जाए। इसीको लेकर कांग्रेस एहतियात बरत रही है। इस पल किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए कांग्रेस अपने सभी विधायकों को जीत के बाद तुरंत बाद कांग्रेस दफ्तर आने को कहा है। वहां से उन्हें चंदीगढ़ ले जाने की तैयारी है। सूत्र के मुताबिक कांग्रेस चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान भेजा जा सकता है। खबर हैं कि रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट को भी बुक कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन, पार्टी सूत्रों के अनुसार हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिमाचल का ऑब्जर्वर बनाया है। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ दोनों नेता शिमला जाएंगे। वहीं कंग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी गड़बड़ पार्टी है। लेकिन, हमने गलतियों से काफी कुछ सीखा है। प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री चेहरा है। लेकिन, इससे पहले विधायक दल में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इसपर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा।