logo

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, युवक ने लड़की की हत्या की, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

murder_knife.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
यूपी के बांदा जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने कथित प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

यह मामला पैलानी थाना क्षेत्र के महबरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक, गांव की 22 वर्षीय लड़की का पड़ोसी गांव के 24 वर्षीय युवक से प्रेम संबंध था। लड़की की शादी पिछले साल दिसंबर में कर दी गई थी, लेकिन रविवार को वह मायके आई थी। रात करीब डेढ़ बजे युवक घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गया और धारदार हथियार से लड़की पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।

भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
गांववालों ने युवक को घेरकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। भीड़ इतनी गुस्से में थी कि उसे तब तक पीटती रही जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Tags - Love Affair Murder Uttar Pradesh Latest News Hindi News