logo

शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में 14 बच्चे आए

high2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में लाया जा रहा है। घटना कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास घटी है। बताया जा रहा है कि कुन्हाड़ी थाना इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जा रही थी, जहां अचानक करंट फैल गया। इससे शिव बारात में शामिल 14 से ज्यादा बच्चे झुलस गए हैं। 


बच्चों से अस्पताल मिलने पहुंचे ऊर्जा मंत्री
जानकारी के अनुसार यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे। इसी दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। बताया जा रहा है कि जहां से शिव बारात गुजर रही थी, वहां पानी भी फैला हुआ था। इस कारण करंट तेजी से फैला। सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के अनुसार, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घायल बच्चों से मिलने के लिए एमबीएस चिकित्सालय पहुंचे और हर संभव मदद देने की बात कही।