logo

मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में मिला पुरुष का नाम, DC ने जांच का दिया आदेश 

मंईया.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां लाभार्थियों की सूची में एक पुरुष का नाम पाया गया। कसमार प्रखंड के मझुरा गांव के निवासी आनंद कुमार प्रजापति ने इस योजना के लिए आवेदन किया। झारखंड सरकार की वार्षिक सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह मामला सामने आया। शारीरिक सत्यापन में अधिकारियों ने पाया कि महिला के स्थान पर एक पुरुष का नाम पंजीकृत है। इस व्यक्ति ने योजना की अगली किस्त के लिए आवेदन पत्र भरा था, जिसमें उसके बैंक खाता और मोबाइल नंबर की जानकारी दी गई थी।

आनंद कुमार, जो एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ऑपरेटर हैं, ने दावा किया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने अपना नाम दर्ज किया था। उन्होंने यह भी कहा कि CSC मैनेजर ने उन्हें बताया था कि आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने योजना का कोई वित्तीय लाभ लिया है या नहीं। बोकारो डीसी जाधव विजय नारायण राव ने कहा, "मामले की जांच जारी है। योजना के तहत गलत दावों की पहचान के लिए सभी लाभार्थियों का सख्त सत्यापन किया जा रहा है। इस मामले पर जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।" प्रशासन ने अन्य तकनीकी खामियों की भी पहचान की है और उन्हें दूर करने का प्रयास कर रही है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro News Bokaro Hindi News Mainiyan Samman Yojana