logo

पाकुड़ : दर्जनों लोगों के धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने, प्राथमिकी दर्ज 

MUFA.jpg

पाकुड़ः
पाकुड़ जिले से खबर आ रही है कि यहां के सदर प्रखंड के चांदपुर गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि चांदपुर गांव में कुछ हिंदू परिवार का कथित तौर पर धर्म परिवर्तन करा दिया गया है और अब इनसे ही धर्म का प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। जिसको लेकर हिंदू समाज में काफी आक्रोश है। कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की है। 

 

एसपी ने कार्रवाई के दिये निर्देश 
मुफ्फसिल थाना प्रभारी मामले की जांच करने पहुंचे। पुलिस को कुछ धार्मिक किताबें मिलीं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और परिवार के लोगों से पूछताछ की। जब थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण पाकुड़ एसपी के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की।  एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना में ग्रामीण के लिखित बयान पर मधु दास, निमाई दास, रिया दास, सुदाम दास, मनोज दास, सखी दास, कल्याणी दास, उत्तम दास, मधुमिता दास, किशोर दास और उनकी पत्नी के अलावा पश्चिम बंगाल के दो पुरुष और चार अज्ञात महिला समेत कुल 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।