logo

धनबाद : बीआईटी सिंदरी में परिक्षार्थियों से खुलवाए गए रक्षा सूत्र और कड़े, अभिभावकों ने जताया विरोध

cujuet.jpg

धनबाद: 

CUJET की परीक्षा केंद्र धनबाद बीआईटी सिंदरी (BIT Sindri) को बनाया गया है। देश और अलग-अलग राज्यों से आए अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा हॉल में घुसने से पहले कई तरह की चेकिंग की जाती है जो कि जायज भी है। लेकिन बीआईटी सिंदरी के बाहर आज अलग ही नजारा देखने को मिला। परीक्षार्थियों से यहां परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले  हाथ से कड़ा और रक्षा सूत्र खुलवाया गया। जिसका परीक्षार्थियों ने विरोध किया। 

 

छात्रों की नहीं सुनी गई 
रक्षा सूत्र खुलवाने का यह नजारा हैरत में डालने वाला था। परीक्षार्थियों को गले की चेन, कान की बालियां, बालों में लगी क्लिप, ब्रेसलेट, घड़ियां और बैंड नहीं पहनने दिया जा रहा है इसे लेकर छात्रों ने आपत्ति भी नहीं जताई है। छात्र-छात्राओं के धार्मिक प्रतीक हाथ से उतरवाए जा रहे थे। छात्रों के साथ अभिभावकों ने विरोध भी किया लेकिन किसी की नहीं सुनी गई। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि उन्हें जो आदेश, प्रबंधन से मिला है वह उसी का पालन कर रहे हैं।