logo

13 मई हेमंत सोरेन के लिए अहम दिन, एक याचिका पर आएगा फैसला तो दूसरे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

पगसग2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर PMLA कोर्ट 13 मई को फैसला सुनायेगा। गौरतलब है कि 4 मई को हुई सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक  बहस हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बहस के दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से उन्हें जमानत देने के लिए दलीलें पेश की गयी। वहीं दूसरी तरफ ED ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका का विरोध किया था। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि 13 मई को कोर्ट से हेमंत सोरेन को बेल मिलती है या नहीं।

 
एक और मामले में 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 
इधर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में 13 मई को सुनवाई होगी। झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में हेमंत सोरेन की याचिका 3 मई को खारिज कर दी थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक यह मानना संभव नहीं है कि ईडी ने याचिकाकर्ता के खिलाफ बिना किसी कारण के कार्रवाई की है। सोरेन ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वो जेल में हैं।

Tags - Hemant Soren Hemant Soren News CM Hemant Soren petition Jharkhand news