logo

Ranchi : मेयर आशा लकड़ा ने बरियातु हाउसिंग कॉलोनी में नए पार्क का किया उद्घाटन

A64.jpg

रांची: 

रविवार को मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने वार्ड-9 के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित यूनिवर्सिटी कॉलोनी में नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से इस पार्क का निर्माण कराया गया है। पार्क का निर्माण होने से यूनिवर्सिटी कॉलोनी के लोग उत्साहित हैं। स्थानीय लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए अब उपयुक्त जगह मिल गई है। इसके बाद मेयर हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी पहुंची, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। 

स्थानीय लोगों ने मेयर को बताई समस्याएं
स्थानीय लोगों ने मेयर से सड़क, नाली, पानी व बिजली की व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की। स्थानीय लोगों ने मेयर से यह भी कहा कि अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए कई जगहों पर सड़क की खुदाई कर खुला छोड़ दिया गया है। इस कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद मेयर ने तत्काल बिजली विभाग के एसडीओ से बात की और खुले गड्ढों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी पथ से अतिक्रमण हटाने की मांग की, ताकि मुख्य सड़क पर आवागमन की सुगम व्यवस्था हो सके।