logo

मंत्री संजय प्रसाद यादव से मिले रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के सदस्य, इस समस्या पर की बात 

SY003.jpg

रांची
रिसालदार शाह बाबा दरगाह परिसर में झारखंड राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित सिलाई ट्रेनिंग सेंटर की कमियों को लेकर दरगाह कमेटी ने श्रम सह उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की। मौके पर कमेटी ने मंत्री जी को बताया कि इस सेंटर में महिलाएं सिलाई का हुनर सीखकर अपने जीवनयापन में सक्षम हो रही हैं। वर्तमान में सेंटर में केवल 30 सीटें उपलब्ध हैं, जिससे कई इच्छुक महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। इसे देखते हुए, रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री से मुलाकात कर सेंटर की सीट संख्या 30 से बढ़ाकर 100 करने की मांग की।


मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कमेटी को आश्वस्त किया कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी और सेंटर में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने आने वाले शुक्रवार को दरगाह पहुंचकर सेंटर का निरीक्षण करने और सरकार की ओर से चादरपोशी करने की बात कही। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, रिजवान हुसैन, जुल्फिकार अली भुट्टो, खलीकुल गद्दी, अनीस गद्दी, शहीद खान और समीर हेज़ाजी उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News