logo

IND-SA ODI : मौसम विभाग ने दी क्रिकेट प्रेमियों को राहत, जानें कैसे

JSCA3.jpg

रांचीः 
9 अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच होने वाला है। इसे लेकर देश विदेश से लोगों का हुजूम रांची में उमड़ने वाला है। लेकिन लोगों के मन में डर बना है हुआ है कि उस दिन बारिश कहीं मैच में खलल ना डाल दे। इसी बीच मौसम केंद्र ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर जारी की है।  


ज्यादा असर नहीं पड़ेगा
मौसम वैज्ञानिक ने अभिषेक आनंद ने बताया है कि मैच वाले दिन सेकंड हाफ में हल्की बारिश की संभावना है। बहुत ज्यादा उस दिन बारिश नहीं होगी इसलिए ज्यादा निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अभिषेक आनंद ने यह भी कहा कि जेएससीए प्रबंधन ने बहुत अच्छी तैयारी कर ली है तो 9 तारीख की हल्की बारिश से आराम से निपटा जा सकता है, क्योंकि यह बारिश कुछ देर के लिए ही होती है। 


5 दिनों तक यही रहेगा मौसम का हाल 
आने वाले 5 दिनों के मौसम के बारे में उन्होंने कहा कि अभी 5 दिन तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश कुछ-कुछ स्थानों में होगी । वज्रपात की  भी आशंका है। वहीं आंशिक बादल भी छाए रहेंगे। ऐसा बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण हो रहा है।