द फॉलोअप डेस्क
गोमो-खड़गपुर रेलखंड पर करकेंद रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान असुरबांध, पुरुलिया निवासी सहदेव उरांव के रूप में हुई है। सहदेव उरांव करकेंद रेलवे स्टेशन के पास रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी के आगे कूदने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस कर रही जांच
सूचना पाकर पुटकी थाना पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आत्महत्या के पीछे की वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सहदेव उरांव के 2 पुत्र हैं, लेकिन वह करकेंद रेलवे स्टेशन के पास अकेले रहकर मजदूरी करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि उसने आत्महत्या क्यों की।