logo

मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की पत्नी पहुंची ED दफ्तर, पूछताछ शुरू

rita_lal.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी ईडी दफ्तर पहुंच गई है। रीता लाल से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि ईडी ने रीता लाल को समन कर सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी की टीम उनसे बरामद पैसों के बारे में पूछताछ करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर रीता लाल से पुलिस पति संजीव लाल के सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है।गौरतलब है कि ईडी ने ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में 6 मई को संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों पर छापा मारा था। जहां से उन्हें 35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए थे। छापेमारी के बाद संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। 

ऑफिस के ड्राअर से कैश बरामद

गौरतलब है कि बुधवार (8 मई) को ईडी के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के ऑफिस के ड्राअर से कैश बरामद किया था। ईडी के अधिकारी तकरीबन 12 बजे प्रोजेक्ट बिल्डिंग में छापेमारी के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि 6 मई को ईडी ने रांची के कम से कम 11 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी में उस दिन 32 करोड़ रुपये से अधिक रकम मिली थी। इनमें से 25 करोड़ रुपये मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलु सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट से मिला था। 25 करोड़ रुपये गाड़ीखाना इलाके में सैयद सोसायटी स्थित एक फ्लैट से बरामद किया गया था। 

Tags - Jharkhand newsMinister Alamgir AlamEDsanjeev lalsanjeev lal wifeED interrogation