logo

श्रावणी मेले के उद्घाटन के लिए देवघर के लिए रवाना हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय

deepika_pandey_mithelesh_thakur.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आज गुरु पूर्णिमा है और इस अवसर पर आज यानी रविवार (21 जुलाई) को राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में सूबे के पेयजल सह स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह संयुक्त रुप से करेंगे।  मेला के उद्घाटन के लिए रांची एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हो चुके हैं। 

मंत्री दीपिका पांडेय का हाथ हुआ फ़्रैक्चर
गौरतलब है कि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का हाथ फ़्रैक्चर हो गया है। आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे कि उनके हाथ पर बैडेज बंधा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक के बाद लौटकर जब मंत्री घर पहुंचीं तो अनबाइलेंस हो गई जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। पहले दीपिका पांडेय पारस अस्पताल गईं जहां पता चला कि उनके हाथ में फ़्रैक्चर हो गया है। 

Tags - JharkhandJharkhand newsDeoghar newsbaba baidyanath dhamShravani Fair InaugurationMinister Mithilesh Kumar ThakurMinister Deepika Pandey Singh