रांची
प्रोजेक्ट भवन रांची में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी साहब ने आज नगर विकास एवं आवास विभाग में पदभार ग्रहण किया। मौके पर हसन ने कहा, मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरे निष्ठापूर्ण के साथ निर्वाहन करूंगा। कहा, राज्यवासियों की सेवा करना ही मेरी प्रथमिकता है। मंत्री ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं को तेजी से जन-जन तक पहुंचाने का अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
मॉब लिंचिंग के अपराधियों को सजा दिलायेंगे
दूसरी ओऱ आज ही, मंत्री हफीजुल हसन के रांची आवासीय कार्यालय में इदारे सरिया के प्रतिनिधि तहज़ीबुल हसन और कोडरमा के आलिम शहाबुद्दीन और रांची के ए अंसारी व अन्य लोगों ने राज्य में हो रही मॉब लिंचिंग के संबंध में मुलाक़ात की। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। इससे संबंधित ज़िले के अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिये गये। कहा, हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।