द फॉलोअप डेस्क
76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मुख्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। यहां राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस मौके पर जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल, SSP किशोर कौशल समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण से पहले शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि आज के दिन अपने देश के गौरवशाली संविधान एवं देश के बलिदानियों को याद करने की जरुरत है। वहीं, इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।