logo

विधायक अंबा प्रसाद ने दिखाई दरियादिली, JSSC अभ्यर्थियों को रात्रि ठहराव उपलब्ध कराया

amba1.jpeg

हजारीबाग 

JSSC - CGL की परीक्षा देने राज्य के विभिन्न इलाकों से हजारीबाग आए अभ्यर्थियों के लिए विधायक अंबा प्रसाद ने रूम की व्यवस्था कराई। इस दौरान विधायक देर रात्रि तक अभ्यर्थियों के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्था करती रहीं। विधायक ने इस दौरान अपनी निजी गाड़ी से भी कई अभ्यर्थियों को हजारीबाग सर्किट हाउस तक पहुंचाया और रूम दिलाया। बता दें कि राज्य में आयोजित झारखंड सचिवालय की परीक्षा को लेकर झारखंड में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिलों में दिया गया है। इस कारण अन्य जिले से हजारीबाग आये अभ्यर्थियों को कंपकंपाती ठंड में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं परीक्षा को लेकर पहले ही अधिकतर होटल और लॉज बुक हो चुके हैं। 

देर रात पहुंची स्टेशन 


बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद देर रात्रि लगभग 12:00 बजे हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने सैकड़ों अभ्यर्थियों को रात्रि ठहराव विश्राम के लिए हॉल और कमरा उपलब्ध कराया। इसके साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याओं के बारे में भी जाना। अंबा प्रसाद ने बताया कि उन्हें देर रात को जानकारी मिली कि अन्य जिले से आए विद्यार्थियों को हजारीबाग में रात गुजारने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसके बाद वो सक्रिय हो गयीं। 

बुक हैं अधिकतर लॉज 

विधायक ने कहा कि सभी होटल एवं लॉज पहले से ही बुक होने के कारण अभ्यर्थी कडकडाती ठंड में रेलवे स्टेशन के बाहर ठहरने को मजबूर हो गये। वो अपना निजी वाहन लेकर फौरन रेलवे स्टेशन पहुंची। अंबा प्रसाद ने अपने निजी वाहन से अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन से बैंकट हॉल, परिसदन भवन के कमरों तक पहुंचाया। अंबा के इस कार्य की सभी ओर प्रशंसा हो रही है।