logo

रांची : ईडी कार्यालय पहुंचे विधायक प्रदीप यादव, छापेमारी को लेकर हो सकती है पूछताछ

01133.jpg

द फॉलोअप डेस्क

ईडी के बुलावे पर बुधवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव रांची पहुंचे। रांची के हिनू स्थित कार्यालय में प्रदीप यादव गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुई छापेमारी को लेकर उनसे ईडी पूछताछ कर सकती है। मालूम हो कि ईडी की टीम ने मंगलवार की सुबह कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी रांची, गोड्डा, दुमका जिले में हुई। कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान गड़बड़ी व निवेश से संबंधित दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। जिसके बाद प्रदीप यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनके रांची स्थित आवास को सील कर दिया गया है। ईडी ने उन्हें बुधवार को रांची बुलाया था। उनका फोन कल सुबह से स्विच ऑफ आ रहा है जिसको लेकर प्रदीप यादव ने ईडी से कहा है कि उनका मोबाइल कहीं खो गया है। बताते चलें कि ईडी को मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के ठिकाने से 60 लाख रुप और काफी दस्तावेज बरामद हुए हैं। अजय झा कुछ बड़े राजनेताओं का करीबी माने जाते हैं।


पिछले साल की छापेमारी के आधार पर ईडी कर रही जांच
इस छापेमारी के तार पिछले साल 4 नवंबर 2022 को हुए छापेमारी से जुड़े हुए हैं। आपको मालूम हो कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग ने उनके कुछ करीबियों के यहां भी छापेमारी की थी। विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गये थे। उन दस्तावेजों की जांच आयकर विभाग ने की थी। जिसके बाद इन मामलों की जांच के लिए केस को ईडी को रेफर कर दिया था। उसी केस के आधार पर ईडी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब ईडी ने छापेमारी शुरू की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N