द फॉलोअप डेस्क
राज्य में कक्षा 1 से 7 की अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 की तिथि 16 से 18 जनवरी निर्धारित की गई है। इसको लेकर बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर निर्धारित परीक्षा तिथि में अविलंब परिवर्तन करने की मांग की है। इससे संबंधित उन्होंने एक पत्र शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सौंपी है। पत्र में विधायक ने कहा है कि झारखंड के मुख्य त्योहारों में मकर संक्रांति पर्व (टुसू पर्व) शामिल है। इस पर्व से हर झारखंडी का भावनात्मक लगाव है।
कहा जाता है आईखान यात्रा
हर जाति, वर्ग और पंथ के द्वारा जिस तल्लिनता से इस त्योहार को मनाया जाता है उतना शायद ही किसी और त्योहार में मनाया जाता है। कहने को तो मकर पर्व 14 या 15 जनवरी को है मगर जमीनी स्तर पर अगर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व के परिदृश्य को देखें तो पाएंगे कि यह इसे सप्ताह भर मनाया जाता है। झारखंडी भाषा में अगर कहें तो 16 जनवरी को आईखान यात्रा कहा जाता है। यह दिन पर्व का महत्वपूर्ण दिन होता है। उस दिन अवकाश घोषणा करने की बजाय परीक्षा की तिथि तय करना झारखंडी संस्कृति को ठेस पहुंचाना है। इसलिए झारखंडी संस्कृति के घोतक मकर पर्व को देखते हुए 16 फरवरी को निर्धारित परीक्षा तिथि को अविलंब बदलने के लिए विभाग को निर्देश दें।