logo

Ranchi : मेडिकल कैंप एवं नशामुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की

a130.jpg

डेस्क: 

दहीसोत बनहोरा में वेलफेयर ग्रुप दहीसोते बनहोरा के तत्वाधान में मेडिकल कैंप (Medical Camp) एवं नशा विमुक्ति कार्यक्रम (De-addiction Centre) का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन करते हुए मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने वेलफेयर ग्रुप बनहोरा के द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता आए।

विधायक ने शराब छोड़ने की अपील की
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि नशापान और अन्य कुरीतियों से समाज को मुक्त किया जा सके इसलिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। मुखिया नीलम तिर्की ने कैंप में आए लोगों से शराब और अन्य कुरीतियों से दूर रहने का सलाह दी। कैंप में मुख्य रूप से छाती रोग विशेषज्ञ मनीष मुंडा, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ सुहागिनी मुर्मू, प्रियंका जोइस हेरेंज, अनेस्थिसीय विशेषज्ञ बोनीफास हेंब्रम, सुजीत मरांडी औषधि विभाग एवम नेत्र रोग विशेषज्ञ आशुतोष मिश्रा ने कैंप में आए विभिन्न मरीजों के चिकित्सीय जांच किया।

लोगों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण 
मां मेडिकल नोबा नगर इटकी रोड, के द्वारा कैंप में आए मरीजों के बीच दवाइयों का मुफ्त वितरण किया गया। कैंप में मुख्य रूप से वेलफेयर ग्रुप बनहोरा के अध्यक्ष अनीत कच्छप,मनोज संदीप तिर्की, अमित टोप्पो, निकोलस तिर्की,संजय तिर्की,बोनोफास तिर्की एवम चुमनू तिर्की मौजूद थे।