द फॉलोअप डेस्कः
चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सौरू नावाडीह गांव में लूटपाट के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान राजो गंझू (20) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लावालौंग साप्ताहिक बाजार से चार लोग बाइक पर सवार हो कर वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान हांहे सौरू नावाडीह के बीच जंगल में लूटपाट के ख्याल से तीन लुटेरे जंगल से निकले। उन्होंने बाइक को धक्का मार दिया। इससे बाइक पर सवार हो कर गांव लौट रहे चारो ग्रामीण सड़क पर गिर गए। वे ग्रामीणों के साथ लूटपाट का प्रयास करने लगे। इस बीच दोनों ओर से मारपीट होने लगी। मारपीट के क्रम में लुटेरों ने धारदार हथियार से ग्रामीणों पर वार किया। जिससे दो मुकेश और एक अन्य ग्रामीण जख्मी हो गए।
दो लुटेरे भाग गये
इसी बीच साप्ताहिक हाट से कुछ और ग्रामीण उसी रास्ते से गुजर रहे थे। ग्रामीणों की संख्या बढ़ता देख दो लुटेरे जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने एक लुटेरे राजो गंझू को पड़कर गांव ले आए और उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने उसकी इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना से एक महीने पहले सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी के बाजारटांड में ग्रामीणों की भीड़ में एक युवक की जान ले ली थी।