logo

जानवरों के लिए खुला आदर्श अस्पताल, 24 घंटे खुला रहेगा; 236 पशु एंबुलेंस भी मिलेंगे   

hospita.jpg

रांची

रांची के हेसाग में जानवरों के लिए पहला आदर्श अस्पताल खोला गया है। ये 24 घंटे खुला रहेगा। इसका उद्घाटन आज राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने किया। इस अस्पताल में वीडियो कॉल बेस्ड टेलीमेडिसीन सेंटर की भी व्यवस्था की गयी है। इसका मतलब है पशु के मालिक रोग के संबंध में ऑनलाइन भी चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। मंत्री ने कहा कि जल्दी ही पशुओं के लिए 236 पशु एंबुलेंस राज्य को मिलेंगे। कार्यक्रम में कई डॉक्टर्स और पशु सखियों ने अनुभव साझा किए। साथ ही पांच पशु चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर न्यूनतम संसाधन में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

सरकार में सिस्टम से लेकर रिस्पॉन्स तक बदला 

मंत्री बादल ने कहा कि सरकार में सिस्टम से लेकर रिस्पॉन्स तक, सब कुछ बदल रहा है। विभाग को हमने संवारने का काम किया है। राज्य में ऐसे पशु चिकित्सालय की सख्त जरूरत महसूस की जा रही थी। उन्होंने राज्यभर से आए पशु चिकित्सकों, पशु पालक व पशु सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के दौरे के बाद हमें ये महसूस हुआ कि कृषि पशुपालन के क्षेत्र में हम काफी पीछे हैं। आखिर कब तक हम केरल का उदाहरण देते रहेंगे। 

बजट को मल्टीपल किया जा रहा है

कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में अस्पतालों का कायाकल्प सरकार करेगी। इसके लिए बजट को मल्टीपल किया जा रहा है। कहा कि पशुपालन क्षेत्र कृषि का वैकल्पिक व्यवसाय बन सकता है। हमने दशहरा के पहले दुग्ध उत्पादकों को 3 रुपए प्रति किलो की बोनस राशि उनके खाते में भेजी है। नतीजा ये हुआ कि लोगों में सरकार के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ। जल्द ही हम 236 पशु एंबुलेंस की व्यवस्था करने जा रहे हैं। पहले चरण में 23 और फिर 66 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन,  उपाध्यक्ष राजीव गिरी, कृषि निदेशक संजय सिन्हा, कई पदाधिकारी एवं पशु चिकित्सक, पशु सखी और पशुपालक मौजूद थे।