logo

हादसों की सरकार बन गई है मोदी सरकार, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर बोले सांसद सुखदेव भगत

सुखदेव_भगत.jpg

द फॉलोअप डेस्क
यूपी के गोंडा में  डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई है। ट्रेन के 10 से 11 डिब्‍बे पटरी उतर गए हैं।अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने इस रेल हादसे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार हादसों की सरकार बन गई है। 


घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं
लोहरदगा सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मोदी सरकार, हादसों की सरकार बनती जा रही है।हरी झंडी दिखाने को आतुर प्रधानमंत्री जी, हादसों और लापरवाही पर जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते?  यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास #डिब्रूगढ़_एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतरने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक 4 लोगों की मौत की जानकारी है। वहीं, 20 लोग घायल हुए हैं। हालांकि ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 


असम के सीएम ने अधिकारियों से की बात
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा ने हादसे की जानकारी ली है। उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया है। असम के मुख्यमंत्री स्थिति पर अपनी नजर रख रहे हैं। असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
 

Tags - Train accidentTrain accident newsDibrugarh Express derailedLohardaga MP Sukhdev Bhagat