logo

झारखंड में 10 दिनों तक रद्द रहेगा डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन, जानिए क्या है वजह

train4.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में दिवाली के अवसर पर ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। यहां टाटानगर से 10 दिनों तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। इसे लेकर रेलवे ने बताया कि इस दौरान थर्ड लाइन के लिए तैयार नए RRI में ट्रेन परिचालन सिस्टम अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही सिग्नल पोस्ट, पैनल और नए प्वाइंट के साथ कई अन्य यंत्र भी लगाए जाएंगे। 

बता दें, टाटानगर में लाइन ब्लॉक का दिन फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी थर्ड लाइन शुरू कराने में जुट गए हैं। यहां जोन से टाटानगर से आदित्यपुर और सलगाझुरी के बीच थर्ड लाइन का काम जल्द खत्म करने का आदेश दिया गया है।आदित्यपुर से ट्रेनों को चलाने की है योजना
जानकारी के मुताबिक, जुगसलाई से आदित्यपुर तक थर्ड लाइन बनकर तैयार है। यहां टाटानगर स्टेशन आउटर को यार्ड की 7 नंबर लाइन से जोड़ने का काम जारी है। जबकि सलगाझुरी में थर्ड लाइन को ट्रायल का इंतजार है। इसी कारण परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग में लाइन ब्लॉक के दौरान टाटानगर की कई लोकल ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने की योजना है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।पहले भी लाइन ब्लॉक लिया गया था
जानकारी हो, इससे पहले भी आदित्यपुर में RRI को अपग्रेड करने के लिए 7 से 27 सितंबर तक लाइन ब्लॉक लिया गया था। तभी रेलवे ने टाटानगर से चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द किया था, जबकि आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया था। इस कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हुई थी। वहीं, इस दौरान रेलवे द्वारा बस चलाकर यात्रियों को कांड्रा स्टेशन पहुंचाने के साथ जमशेदपुर लाया गया था। इस बार भी टाटानगर में ब्लॉक के दौरान ट्रेनों को आदित्यपुर से अप-डाउन कराने पर बातचीत चल रही है।

Tags - Trains cancelled Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News