द फॉलोअप डेस्क
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक मां ने बेटे की मौत पर इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान वीणा गोस्वामी के रूप में हुई है। उनका शव घर के पास मिला है। घटना के बाद से परिजनों और आसा-पास को लोगों में आक्रोश है। उन्होंने काफी देर तक पुलिस को शव ले जाने नहीं दिया। वीणा ने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर वीणा ने आत्महत्या कर ली।
कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले वीणा गोस्वामी के बेटे अमर गोस्वामी की लाश बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा जमुआ गांव में मिली थी। इस मामले में अमर की प्रेमीका समेत 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। वीणा गोस्वामी ने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई थी। 4 दिन पहले उन्होंने डीएसपी शंकर कामती से भी मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। आखिरकार बेटे को इंसाफ न मिलता देख वीणा ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने दिया लिखित आश्वासन
घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और पुलिस को शव ले जाने नहीं दिया। लगभग 8 घंटे बाद पुलिस ने लिखित आश्वासन दिया कि अमर गोस्वामी की हत्या के मामले में जल्द कार्रवाई होगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीजेपी नेत्री तारा देवी ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक मां को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने सरकार और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।