जमशेदपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण से आज पूरे झारखंड में केवल जमशेदपुर के नमन संस्था को प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का गौरव प्राप्त हुआ। इस विशेष आयोजन में शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने और उनके विचार सुनने का अवसर मिला। आयोजन का उद्देश्य देश के लिए बलिदान देने वाले परिवारों के अदम्य साहस को सम्मानित करना और राष्ट्रीय एकता व गौरव की भावना को सशक्त करना था। कार्यक्रम का आयोजन नमन संस्था के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपस्थित सभी वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। काले ने बताया कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे पूर्वी भारत से केवल नमन का चयन ‘मन की बात’ से प्रत्यक्ष जुड़ने के लिए हुआ, जो जमशेदपुर और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करके श्री काले ने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत हमारे संकल्प को और मजबूत बनाती है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देती है।
‘मन की बात’ के बाद आयोजित सम्मान समारोह में वीर नारी दुर्गावती देवी, सुनीता शर्मा, पद्मजा, सीमा देवी, हवलदार दलवीर सिंह, सूबेदार रामभवन राम, हवलदार माणिक वर्धा, हवलदार जसबीर सिंह, हवलदार सत्येंद्र सिंह, हवलदार मोहन दुबे, सूबेदार के. एम. सिंह, नायक गौतम लाल, सार्जेंट दीपक शर्मा, हवलदार विजय कुमार, हवलदार विनय कुमार यादव सहित अन्य शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में शामिल शहीद परिवारों ने अपने भावनात्मक अनुभव साझा किए और प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में व्यक्त विचारों से प्रेरित होकर देशभक्ति के संकल्प को और प्रगाढ़ किया।
इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्व की पूर्व विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के संस्थापक वरुण कुमार, महामंत्री जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, सतिंदर कुमार सिंह, उमेश शर्मा, राजीव कुमार, विश्वजीत, अजय सिंह, पंकज शर्मा, अजय कुमार तिवारी, अनुपम शर्मा एवं अन्य पूर्व सैनिक परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में नमन के संरक्षक बृजभूषण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिंह , जितेंद्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, साहित्यकार बलविंदर सिंह, बिमल बिरोडकर, राजपति देवी, नीरू सिंह तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।