रांची
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार को नामकुम रेलवे स्टेशन के पास दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें तलवारबाजी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के अनुसार, अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनके अवैध ढांचों को भी ध्वस्त कर दिया। रविवार को बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बनाए गए होटल और खटाल को गिरा दिया गया।
इस घटना को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नामकुम रोड को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित करने की कोशिश की।
घटना का कारण 14 मार्च की शाम सरकारी शराब दुकान के पास हुए विवाद को बताया जा रहा है। जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच एक मामूली बात को लेकर बहस हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक संघर्ष में बदल गई।
बस्ती और खटाल के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि तलवारें निकल आईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है।