logo

लातेहार : मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव ढेर, 10 लाख का इनामी कुंदन खेरवार गिरफ्तार

naxali6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया है। यह मुठभेड़ रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक करमखाड़ और दौना के बीच के जंगलों में चली। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ स्थल से दो एक्स-95 ऑटोमेटिक राइफलें बरामद की गई हैं। इसके अलावा, पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को भी गिरफ्तार किया है। पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, लातेहार पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ दौना और करमखाड़ के बीच के जंगलों में सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीतिक घेराबंदी की और ऑपरेशन को अंजाम दिया। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही पुलिस ने जेजेएमपी के शीर्ष नेता पप्पू लोहरा और सब-जोनल कमांडर प्रभात गंझू को मुठभेड़ में मार गिराया था। पप्पू लोहरा पर 10 लाख तथा प्रभात गंझू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। लगातार कार्रवाई करते हुए लातेहार पुलिस ने एक और कुख्यात नक्सली को निष्क्रिय कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।