logo

1 करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

लोंग41.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सोमवार सुबह बोकारो के लुगू और झुमरा पहाड़ के बीच घने जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली। CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए। झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने जानकारी दी कि मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक भी शामिल है। अब तक घटनास्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। शेष की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक AK सीरीज की राइफल, एक SLR, चार इंसास राइफल और अन्य हथियार शामिल हैं।


DGP के मुताबिक, मुठभेड़ के समय नक्सलियों का एक दल इलाके में सक्रिय था, जिसमें करीब 16-17 नक्सली शामिल थे। जवानों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ कार्रवाई की। मारे गए नक्सलियों में प्रयाग मांझी के अलावा अरविंद यादव उर्फ अविनाश और 10 लाख का इनामी साहेब राम मांझी की पहचान हो चुकी है। बाकी शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन इलाके में जारी है, क्योंकि अन्य नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है।