द फॉलोअप डेस्क
बोकारो में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। लुगू पहाड़ के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं। इनमें कई इनामी नक्सली भी शामिल हैं। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में विवेक नाम का नक्सली कमांडर भी शामिल है, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।
इसके अलावा अरविंद यादव नाम के नक्सली की भी मौत हुई है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता लुगू पहाड़ की तलहटी में छिपा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सली सामान बरामद किया है। फिलहाल मारे गए बाकी नक्सलियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में एक बड़ी सफलता है और इससे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।