द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में होने वाली एनसीसी प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली की थीम 'युवा शक्ति, विकसित भारत' रखी गई है, जो देश के युवाओं की भूमिका को दर्शाता है। इस बार रैली में 2361 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें 917 महिल कैडेट्स शामिल हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है। इस रैली के जरिए एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का जश्न मनाया जाएगा।
होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रैली के दौरान 800 से ज्यादा कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिससे एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को उजागर किया जाएगा। इस बार की रैली में 18 मित्र देशों से आए 144 विदेशी कैडिट भी भाग लेंगे, जिससे कार्यक्रम और खास बन जाएगा। इसके अलावा, 'मेरा युवा भारत' (MY भारत), शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों से जुड़े 650 से अधिक स्वयंसेवक भी इस रैली में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।