logo

बड़ी खबर : डुमरी उपचुनाव को लेकर NDA की बैठक शुरू, जल्द होगी इस प्रत्याशी की घोषणा 

ndaajsu2023-08-13_at_1_20_45_PM.jpg

द  फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड में विपक्ष की भूमिका निभा रहे NDA (भाजपा आजसू) की बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी कर रहे हैं. बता दें लक्ष्मीकांत अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. बैठक आगामी डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रही है. जिसमें NDA की ओर से प्रत्याशी की घोषणा होगी. सूत्रों के अनुसार डुमरी उपचुनाव में NDA की ओर से आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोधा देवी के नाम की घोषणा की जा सकती है. अब से कुछ ही देर बाद इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. बैठक में बीजेपी कोटे से विधायक अमित मंडल, जेपी भाई पटेल, अमर बाउरी, लुईस मरांडी तो वहीं आजसू से सुदेश महतो,सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया से विधायक लम्बोदर महतो भी शामिल हैं. 

बेबी देवी हैं I.N.D.I.A. गठबंधन की प्रत्याशी 

बता दें INDIA की तरफ से बेबी देवी के नाम पर मुहर लग चुकी है. बीते शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. जिसमें पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को डुमरी उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया. जानकारी हो की 17 अगस्त को बेबी देवी का नामांकन है.