logo

NEET UG का पैटर्न फिर हुआ चेंज, 200 के जगह 180 सवाल; टाइम में भी बदलाव 

NEET_UG.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के परीक्षा पैटर्न को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी, जिसमें 200 की जगह 180 सवाल पूछे जाएंगे। इससे पहले, कोविड-19 के दौरान छात्रों को 200 सवालों में से 180 हल करने का विकल्प दिया गया था, लेकिन अब यह सुविधा समाप्त कर दी गई है। पेपर पैटर्न के अनुसार फिजिक्स 45,  सवाल, केमिस्ट्री 45 सवाल और बायोलॉजी  90 सवाल होंगे। 

पहले परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट थी, लेकिन अब इसे फिर से 3 घंटे कर दिया गया है। पहले छात्रों को 20 अतिरिक्त सवालों को पढ़ने और हल करने का समय मिलता था, लेकिन अब यह नहीं रहेगा। जानकारी हो कि NTA ने पहले ही JEE Main में न्यूमेरिकल वैल्यू आधारित सवालों में चॉइस का ऑप्शन हटा दिया था। अब वही बदलाव NEET UG में भी लागू कर दिया गया है। 

Tags - National News National Latest News NEET UG Exam Pattern