द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा जिले के बंसतराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुंदर नदी से शनिवार सुबह एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। शव को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस अमानवीय घटना के पीछे किसका हाथ है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपराधी की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है।