logo

पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर अब अगली सुनवाई 23 मार्च को 

PUJA4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष की ओर से बहस किया गया। अब अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी। दरअसल मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल ने डिस्चार्ज पीटीशन दाखिल किया है। वहीं ED ने चार्जशीट में बताया है कि पूजा सिंघल ने मनरेगा घोटाला के जरिए करोड़ों रुपए की संपति अर्जित की है। घोटाले के जरिए जो पैसा कमाए है उसे अलग-अलग जगह निवेश किया है। 


फिलहाल जमानत पर बाहर हैं 
मालूम हो कि पूजा सिंघल फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। उन्हें सशर्त दो महीने की जमानत दी है। आज की सुनवाई ED कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की अदालत में हुई। गौरतलब है कि पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने 6 मई 2022 को छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नगद और दस्तावेज मिले थे। पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। 25 मई को उन्हें जेल भेज दिया गया था।